PATNA: बिहार में पूर्ण शराबबंदी है इसके बावजूद शराब पीने और बेचने वाले अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे है. राजधानी पटना के पास मझौली गांव के पास अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी हुई थी. जिसमें मद्य निषेध विभाग की टीम पर हमला मामले में पुलिस ने दो नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया है.
बता दें बिक्रम थानाक्षेत्र के अंतर्गत अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी हुई थी. जिसमें बिक्रम पुलिस ने दो नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान मंझौली गांव निवासी धर्मेंद्र मांझी एवं टुनटुन नट के रूप में बताई जा रही है. मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
इस मामले में बिक्रम थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि बीते 20 जनवरी को बिक्रम थानाक्षेत्र के मंझौली गांव के पास एक गांव में अवैध शराब की सूचना पर टीम रेड करने पहुंची थी. छापेमारी करने गई मद्य निषेध विभाग की टीम पर ग्रामीणों के द्वारा हमला किया गया था, जिसमें कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे. वहीं इस मामले को लेकर वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज की गई जिसमें कई लोग नामजद है.