1st Bihar Published by: BADAL ROHAN Updated Tue, 11 Apr 2023 08:22:56 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां बेखौफ बदमाशों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। बदमाशों ने एटीएम में पैसा डालने जा रहे कैश वैन को निशाना बनाते हुए करीब डेढ़ करोड़ रुपए लूट लिए हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। लूट की यह बड़ी घटना पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के डंका इमली गोलंबर के पास की है।
बताया जा रहा है कि अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ रोड स्थित कैश कंपनी सिक्योर वैल्यू के कैश वैन का ड्राइवर सूरज कुमार, कंपनी का गनमैन सुभाष यादव, ऑडिटर अमरेश सिंह, कर्मचारी सोनू कुमार और दिलीप कुमार ICICI बैंक का पैसा एटीएम में जमा करने आलमगंज थाना क्षेत्र के डंका इमली गोलंबर के पास स्थित एटीएम पर पहुंचे थे। जहां कंपनी का गनमैन, ऑडिटर और कर्मचारी एटीएम में डिपॉजिट पैसे की निकासी कर रहे थे, उसी दौरान कैश वैन का ड्राइवर सूरज कुमार कैश वैन लेकर भाग निकला और कुछ दूर जाने के बाद NMCH रोड के पास वैन को खड़ा कर डेढ़ करोड़ रुपए लेकर फरार हो गया।
जब कंपनी के गनमैन, ऑडिटर और कर्मचारी एटीएम से बाहर निकले तो कैश वैन गायब पाया। जिसके बाद कंपनी के कर्मचारियों ने आलमगंज थाना में लूट का मामला दर्ज कराया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने कैश वैन को जब्त कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने कैश जमा करने आए कर्मचारी और गार्ड को भी हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।