PATNA : कोरोना वायरस पूरे विश्व में पैर फैला चुका है. भारत कोरोना के खिलाफ महाजंग लड़ रहा है. कोरोना के संक्रमण को तोड़ने के लिए पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन बुलाया गया है. कई जगह तो लोग इसका सख्ती से पालन कर रहे हैं पर कई जगह लोग इसको तोड़ते भी नजर आ रहे हैं.
आज हमारी टीम पटना के हड़ताली मोड पहुंची जहां कई लोग लॉकडाउन को तोड़ते दिखाई दिए. हड़ताली मोड पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने जब उनको रोका तो वे तरह-तरह के बहाने बनाते दिखाई दिए. ज्यादातर लोगों ने दवा लाने का बहाना बनाया. पर जब सुरक्षाकर्मियों ने उनसे डॉक्टर का पुर्जा मांगा तो कुछ इधर-उधर देखने लगे. वहीं कुछ लोग यातायात नियमों का उल्लघंन करते दिखाई दिए. पूछे जाने पर कहा कि वे लोगों को बांटने के लिए आलू-प्याज लाने निकले हैं पर हेलमेट लगाना भूल गए.
पर सुरक्षा में तैनात कर्मियों ने किसी की एक न सुनी और सबका चालान काटा. बता दें कि पटना में कोरोना के चेन को तोड़न के लिए सरकार सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवा रही है. इसके कारण ही लोगों को घरों में रहने के लिए कहा जा रहा है पर कुछ लोग बहाने बनाकर सड़कों पर निकल जा रहे हैं. पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कई गाड़ियों को जब्त किया है और चालान भी काटा जा रहा है.