पटना में सरकारी अफसर का मर्डर, कृषि पदाधिकारी को मारकर जमीन में गाड़ी लाश

1st Bihar Published by: Updated Sun, 24 Jan 2021 02:14:05 PM IST

पटना में सरकारी अफसर का मर्डर, कृषि पदाधिकारी को मारकर जमीन में गाड़ी लाश

- फ़ोटो

PATNA :  इस वक्त एक बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है, जहां एक सरकारी अफसर का अपराधियों ने मर्डर कर दिया है. पिछले 6 दिनों से लापता चल रहे मसौढ़ी के कृषि पदाधिकारी की डेड बॉडी बरामद की गई है. उनके परिजनों ने अपहरण की आशंका भी जताई थी. लेकिन आज 6 दिन बाद उनकी लाश मिली है. पटना पुलिस ने गौरीचक थाना क्षेत्र के सहेबनागर से जमीन में गाड़ी हुई उनकी डेड बॉडी को बरामद किया है.


घटना राजधानी पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र की है, जहां सहेबनागर से जमीन में गाड़ी हुई एक डेड बॉडी को पुलिस ने बरामद किया है. पटना पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक शव का शिनाख्त हो गया है. ये डेड बॉडी पिछले 6 दिनों से लापता मसौढ़ी के कृषि पदाधिकारी अजय कुमार की है. इस मामले में गोलू नामक एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है. गोलू का काफी पैसे का अजय कुमार पर बकाया था.अजय हत्याकांड को गोलू ने 19 जनवरी को अंजाम दिया था.


आपको बता दें कि मृतक कृषि पदाधिकारी अजय कुमार मूल रूप से लखीसराय के बड़हिया के रहनेवाले थे. दर्ज कराई गई एफआईआर में पत्नी पूनम ने बताया था कि उनकी तैनाती मसौढ़ी में है और परिवार सहित कंकड़बाग थाना क्षेत्र स्थित बुद्ध नगर रोड नंबर 2 दक्षिणी चांदमारी में रहते हैं. कुछ दिन पहले वह कोरोना संक्रमित हो गये थे. जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद वह सोमवार को पहली बार अपने ऑफिस जा रहे थे. सुबह करीब साढ़े सात बजे वह घर से निकले लेकिन ऑफिस नहीं पहुंचे और न दी देर शाम तक घर लौटे. अक्सर वह ट्रेन पकड़ कर मसौढ़ी जाते थे.


पत्नी के मुताबिक उनका मोबाइल बंद था. जांच में उनके मोबाइल की आखिरी लोकेशन मसौढ़ी प्रखंड से करीब एक किलोमीटर दूर स्थित शर्मा गांव में मिली थी. पुलिस उनके सीसीटीवी कैमरों के फुटेज, मोबाइल की कॉल डिटेल और सीडीआर की भी जांच कर रही थी. लेकिन उन्हें तलाशने में विफल रही.


मसौढ़ी के कृषि पदाधिकारी अजय कुमार की लाश मिलते ही उनके घर में कोहराम मच गया है. परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. पाटलिपुत्र सीट से भाजपा के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने इस मामले में कहा कि उन्हें इस घटना का काफी दुःख है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उम्मीद है जल्द ही अपराधी पकड़े जायेंगे.