PATNA : कोरोना संकट के दौरान किए गए लॉकडाउन के दौरान कामकाज ठप हो जान से लोगों का भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ताजा मामला पटना के फतुहा थाना इलाके की है, जहां लॉकडाउन के दौरान आर्थिक तंगी से परेशान एक दिव्यांग विधवा लेडी टीचर ने पुनपुन नदी में छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली.
स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंच पुलिस शव की तलाश में जुट गई , लेकिन शव बरामद नहीं किया जा सका. वहीं पुलिस ने मौके से दिव्यांग महिला शिक्षिका का ट्राई साइकिल और वैशाखी बरामद कर लिया है. लेडी टीचर की पहचान गोविंदपुर निवासी शांति देवी के रूप में की गई है.
बताया जा रहा है कि शांति देवी के पति का निधन दो साल पहले ही गो गया था. जिसके बाद से वह निजी विद्यालय में शिक्षिका थीं और उसी से वो अपना घर और दो बच्चों की परवरिश करती थी. लेकिन कोरोना संकट के इस दौर में 4 महीनों से स्कूल बंद है और वेतन नहीं मिलने से उनके समक्ष आर्थिक तंगी की समस्या हो गई. जिस वजह से लेडी टीचर ने पुनपुन पुल से कूदकर खुदकुशी कर ली. महीला के घर से सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है. वहीं मृतका की बेटी ने बताया कि पैसे को लेकर मां हमेशा परेशान रहती थी.