1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 15 May 2023 08:19:37 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: पटना के पत्रकार नगर थाना इलाके में आज दिनदहाड़े एक कुख्यात अपराधी भोला राय की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। अज्ञात बदमाशों ने हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेजा। मृतक की पहचान पुलिस ने पटना का कुख्यात अपराधी भोला राय के रूप में की है। पुलिस ने बताया कि भोला राय पर कई मामले दर्ज थे।
भोला राय को किसने मारा और क्यों मारा इन सभी बातों का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है। इलाके के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।