पटना में दिनदहाड़े कारोबारी से बड़ी लूट, हथियार चमकाते हुए भागे लुटेरे

पटना में दिनदहाड़े कारोबारी से बड़ी लूट, हथियार चमकाते हुए भागे लुटेरे

PATNA : इन दिनों बढ़ते अपराध के सामने पटना पुलिस बेदम नजर आ रही है. ताजा मामला पटना के कुर्जी पुल 81 के पास की है, जहां अपराधियों ने करोबारी से बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है.

खबर के मुताबिक हथियार से लैस अपराधियों ने कुर्जी पुल 81 के पास दिनदहाड़े मछली कारोबारी से 5 लाख रुपये लूट लिए हैं. दिनदहाड़े पटना में लूट की वारदात सामने आते ही हडकंप मच गया है. 

खबर के मुताबिक दो बाइक पर सवार होकर आए अपराधी हथियार से लैस थे, उन्होंने हथियार के बल पर मछली कारोबारी से 5 लाख रुपये लूट लिए और मौके से हथियार चमकाते हुए फरारा हो गए.