PATNA : पटना में बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है. अपराधी हर दिन पुलिस को चैलेंज करते हुए वारादात को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस उन्हें रोकने में विफल हो जा रही है.
बुधवार की रात पटना में IGIMS के गेट नंबर 2 के पास अपराधियों ने दवा दुकानदार वीरेंद्र यादव की गोली मारकर हत्या कर दी. जिसे लेकर परिजन गुरुवार की सुबह से ही हंगामा कर रहे हैं.
कारोबारी के डेड बॉडी को आईजीआईएमएस के मेन गेट पर रखकर परिजनों ने बेली रोड को जाम कर दिया है और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नारेबाजी कर रहे हैं. परिजनों का कहना है कि जब अपराधियों का नाम पता है तो फिर भी उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं किया जा रहा है. मृतक के परिजन शास्त्री नगर के थानेदार के खिलाफ नारे लगा रहे हैं.
उनका कहना है कि पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. क्या उन्हें भागने का मौका दिया जा रहा है या वे पुलिस संरक्षण में अपराध करते हैं. बता दें कि बुधावर की देर रात आईजीआईएमएस के गेट नंबर 2 पर अपराधियों ने दवा दुकानदार वीरेंद्र यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. अपराधियों ने वीरेंद्र पर 3 गोलियां चला. एक गोली सीधे दवा दुकानदार को लगी जो सीने को भेदती हुई निकल गई और वहीं पास में खड़े 9 साल के बच्चे को जा लगी. इसमें दवा दुकानदार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बच्चा गंभीर रूप से घायल है और IGIMS में ही उसका इलाज चल रहा है. वारदात को अंजाम देने के बाज अपराधी आसानी से मौके से फरार हो गए.