1st Bihar Published by: Updated Fri, 26 Jun 2020 08:12:45 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: सर्राफा कारोबारी सुनील गुप्ता की कोरोना से मौत के बाद पाटलिपुत्र सर्राफा संघ ने 4 जुलाई तक ज्वेलरी शॉप बंद रकने का फैसला किया है. शॉप बंद करने के बारे में संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यह फैसला किया गया.
कारोबारी की कोरोना से हुई मौत
गुरुवार को एनएमसीएच में कोरोना से जेडीयू नेता और सर्राफा व्यवसायी सुनील गुप्ता की मौत हो गई थी. उनका बाकरगंज में ज्वेलरी का शॉप है. यही नहीं उनका बेटा भी कोरोना से संक्रमित हो गया है.
राजनीतिक गलियारे में हड़कंप
जहां कोरोना से जदयू नेता की मौत हो गई है. जिसके बाद से राजनीतिक गलियारे में हड़कंप मच गया. मृतक जदयू नेता सुनील कुमार उर्फ मुन्ना को 10 दिन पहले एनएमसीएच में भर्ती कराया गया था. जहां उनमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद से उनका इलाज चल रहा था. मृतक सुनील कुमार उर्फ मुन्ना पूर्व युवा जदयू जिलाध्यक्ष रह चुके थे. वे फतुहा के रहने वाले थें और पटना के बाकरगंज इलाके में उनका दुकान भी है. बता दें कि बिहार में कोरोना से किसी भी नेता का पहला मौत का मामला सामने आया है. जिसके बाद से राजनीतिक गलियारे में हड़कंप मच गया.