25 करोड़ की जमीन को लेकर पटना में 4 को मारी गोली, इसी जमीन को लेकर दो साल पहले दीना गोप की AK-47 से हुई थी हत्या

25 करोड़ की जमीन को लेकर पटना में 4 को मारी गोली, इसी जमीन को लेकर दो साल पहले दीना गोप की AK-47 से हुई थी हत्या

PATNA: बेऊर थाना क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में फायरिंग और हत्या मामले में खुलासा हुआ है कि न्यू बाइपास पर 25 करोड़ की जमीन और परसा में 30 कट्ठा के एक प्लॉट को लेकर दोनों गुट में पहले से ही विवाद चल रहा था.जिसके कारण ही अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर टुनटुन गोप के ऑफिस में घुसकर कार्बाइन और पिस्टल से 50 राउंड से अधिक फायरिंग की.

जो सामने मिला उससे मारते गए गोली

खुलासा हुआ कि अपराधी ऑफिस के अंदर घुसते ही जो अंदर दिखा उससे गोली मारते गए. टुनटुन के साथ जमीन का कारोबार करने वाले राजेश कुमार को 10 गोली लगी. जिसके कारण उसकी मौत हो बाकी तीन की स्थिति गंभीर है. पुलिस ने ऑफिस से 15 खोखा बरामद हुआ है. 

पूर्व डिप्टी मेयर अमरावती देवी के पति दीना की हत्या

इस जानलेवा जमीन को लेकर ही टुनटुन गोप और मित्रमंडल कॉलोनी में रहने वाले दीना के बीच बाइपास पर 25 करोड़ की जमीन को लेकर विवाद चल रहा है.  इस जमीन का विवाद पहले पूर्व डिप्टी मेयर अमरावती देवी के पति पूर्व वार्ड पार्षद दीना गोप के बीच लंबे समय से चल रहा था. इस विवाद में ही दीना की मई 2018 में बल्लमीचक में एके-47 से गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. दीना की हत्या के बाद इस प्रॉपर्टी की देखरेख टुनटुन की करता था. जो दीना के चाचा लगते हैं. वह इस हमले से पहले बाहर निकला था. जिससे जान बच गई.