1st Bihar Published by: Updated Mon, 22 Jun 2020 02:46:35 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग की ओर से भी अलर्ट जारी किया गया है. बारिश के कारण राजधानी पटना के कई इलाकों में जलजमाव हो गया है, जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार ने जलजमाव को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अधिकारियों को एक हफ्ते का अल्टीमेटम दिया है.
जलजमाव के कारण लोगों को हो रही परेशानी को लेकर नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार ने कहा कि 30 जून तक अधिकारियों को अल्टीमेटम दिया गया है. अगर समय रहते उन्होंने काम पूरा नहीं किया तो उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने आगे बताया कि जल जमाव की जिमेदारी बुडको के MD और नगर विकास सचिव की है.
मंत्री सुरेश कुमार ने कहा कि दो दिनों के लिए वो मुजफ्फरपुर गए थे. वहां भी जलजमाव था लेकिन दो दिन में ही पानी निकल गया. पटना में भी पानी निकल जायेगा. अधिकारियों को रिपोर्ट किया गया है. कुछ गड्ढों में पानी है, जिसे जल्द ही निकाला जायेगा. अधिकारियों ने 30 जून तक जल निकासी संबंधित कार्य पूरा करने का भरोसा दिया है. अगर ऐसा नहीं होता है तो उनके ऊपर बड़ी कार्रवाई की जाएगी.