पटना में आधा दर्जन डॉक्टर सरकारी अस्पताल में ड्यूटी से गायब, DM ने शो कॉज करने को कहा

पटना में आधा दर्जन डॉक्टर सरकारी अस्पताल में ड्यूटी से गायब, DM ने शो कॉज करने को कहा

PATNA : पटना के नए डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह इन दिनों एक्शन में नजर आ रहे हैं. डॉक्टर चंद्रशेखर से पटना जिला अधिकारी का पदभार ग्रहण किया है. वह लगातार अलग-अलग सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण करते हैं. अचानक होता है मालूम नहीं पड़ता कब आने वाले हैं. दानापुर अनुमंडल अस्पताल का निरीक्षण किया तो आधा दर्जन डॉक्टर ड्यूटी से गायब मिले. डीएम साहब के निरीक्षण में 6 डॉक्टर समेत 111 जीएनएम और तीन अन्य कर्मी ड्यूटी से नदारद पाए गए.

अनुमंडल अस्पताल में जिन डॉक्टरों की ड्यूटी होने के बावजूद वह मौजूद नहीं मिले उनमें डॉ सुरेंद्र शरण, डॉ. श्वेता सिंह, डॉ. मनीष कुमार, डॉ. स्वीटी ठाकुर, डॉ. तहसीन अख्तर और डॉ. बलराम प्रसाद शामिल हैं. इन सभी से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश से अस्पताल के उपाधीक्षक को दिया है. इनके साथ साथ सभी जीएनएम और अन्य कर्मियों से भी जवाब तलब किया गया है. 

अनुमंडल अस्पताल के बाद डीएम दानापुर लोक शिकायत निवारण कार्यालय पहुंचे. यहां ढाई सौ से ज्यादा लंबित मामलों को लेकर उन्होंने नाराजगी जताई. डीएम ने निर्देश दिया कि मामलों का तुरंत निपटारा किया जाए. इतना ही नहीं डीएम साहब ने थाने पहुंचे और वहां भूमि विवाद की सुनवाई का जायजा लिया. यहां 11 मामलों की सुनवाई के लिए नोटिस जारी किया गया था. पटना के सरकारी अस्पतालों में ड्यूटी में कोताही बरतने वाले कर्मियों के ऊपर एक्शन हो रहा है.