पटना में सरेआम मर्डर, अपराधियों ने ताबड़तोड़ 2 लोगों को मारी गोली

पटना में सरेआम मर्डर, अपराधियों ने ताबड़तोड़ 2 लोगों को मारी गोली

PATNA :  बिहार में इन दिनों आपराधिक घटनाएं काफी तेजी से बढ़ रही हैं. क्रिमिनलों ने पटना पुलिस की नाम में भी दम कर रखा है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. रविवार की देर शाम बदमाशों ने एक शख्स का मर्डर कर दिया है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.


वारदात पटना के बाढ़ इलाके की है. जहां मोकामा थाना क्षेत्र के कन्हाईपुर गांव में अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. रविवार की देर शाम बदमाशों ने दो लोगों को गोली मार दी है. जिसमें से एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि दूसरा शख्स गोली लगने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. डॉक्टर उसकी इलाज में जुटे हुए हैं.


उधर वारदात की सूचना मिलते फ़ौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि हत्या की वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. स्थानीय लोगों में पुलिस प्रशासन की कार्यशैली को लेकर नाराजगी देखी जा रही है. मृतक के परिजन और स्थानीय लोग डेड बॉडी को उठाने नहीं दे रहे हैं. पुलिस अफसर उन्हें समझाने की कोशिश में जुटे हुए हैं.