पटना में दिनदहाड़े एक शख्स का मर्डर, अपराधियों ने मारी ताबड़तोड़ 4 गोली

पटना में दिनदहाड़े एक शख्स का मर्डर, अपराधियों ने मारी ताबड़तोड़ 4 गोली

PATNA : बिहार में बढ़ते अपराध के सामने पुलिस बेबस नजर आ रही है. राजधानी पटना में भी बढ़ती आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े एक शख्स का मर्डर कर दिया है. अपराधियों ने ताबड़तोड़ 4 गोली मारी है. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है. 


वारदात राजधानी के एयरपोर्ट थाना इलाके की है. जहां बीएमपी एरिया में शिव मंदिर के पास अपराधियों ने दिनदहाड़े एक शख्स का मर्डर कर दिया है. मिली  जानकारी के मुताबिक व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ बेटी को स्कूल पहुंचाने जा रहा था. इस दौरान अपराधियों ने उसे गोली मार दी. मृतक की पहचान चंदन कुमार के रूप में की गई है. ये फुलवारी शरीफ के महुआ बाग इलाके का रहने वाला था और टीशू पेपर बनाने वाली पटना सिटी के एक कंपनी में मार्केटिंग का जॉब करता था.


मृतक के ममेरे भाई राहुल ने बताया कि सुबह में 10 बजे के करीब पत्नी कुसुम और साढ़े तीन साल की बेटी को लेकर चंदन टू व्हीलर से निकला था. बेटी को स्कूल छोड़ना था. इसके बाद पत्नी जगदेव पथ तक जाती और फिर वापस ऑटो से घर चली आती. लेकिन इस बीच रास्ते में ही बाइक से आए दो अपराधियों ने चंदन को गोली मार दी. वारदात की सूचना मिलने के बाद पटना के एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा खुद मौके पर जांच करने पहुंचे. डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.