पटना में हर कदम पर संक्रमण का खतरा, 83 कंटेनमेंट जोन बता रहे हालात कैसे हैं

पटना में हर कदम पर संक्रमण का खतरा, 83 कंटेनमेंट जोन बता रहे हालात कैसे हैं

PATNA : पटना जिले में कोरोना संक्रमण के लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं। पटना में हर कदम पर संक्रमण का खतरा बना हुआ है। पटना में कभी कंटेनमेंट जोन की संख्या 18 हुआ करती थी लेकिन अब यह बढ़कर 83 हो चुकी है।पटना के सदर अनुमंडल इलाके में 35, पटना सिटी इलाके में 17, दानापुर में 17, मसौढ़ी में 6, पालीगंज में 8 कंटेनमेंट जोन हैं। इसके अलावा भी कई इलाकों में कोरोना के संक्रमित पाए जाने के बाद उनको पूरी तरह से प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया गया है। 


कोरोना के नए मरीजों के मिलने के बाद हर दिन तकरीबन 2 से 6 कंटेनमेंट जोन का इजाफा हो रहा है। पटना जिला प्रशासन लगातार कंटेनमेंट जोन को लेकर अलर्ट मोड में है। कंटेनमेंट जोन में रहने वाले लोगों को आवश्यक वस्तुओं की डिलीवरी की जा रही है। पटना में कंटेनमेंट जोन के अंदर आने वाले घरों की तादाद तकरीबन 10 हजार है। इनमें रहने वाले लगभग 44 हजार से ज्यादा लोगों की जांच भी की गई है, लेकिन हालात लगातार खराब हो रहे हैं.




पटना सदर इलाके में अगर कंटेनमेंट जोन के लिस्ट देखें तो कंकड़बाग, पीसी कॉलोनी, शिवाजी पार्क, रामजी चक, दीघा, मैनपुरा, कमला नेहरू नगर, कोतवाली थाना, बंसल टावर, पुष्पांजलि अपार्टमेंट, केदार शरण पैलेस प्रमुख कंटेनमेंट जोन है जबकि पटना सिटी इलाके में मुर्गियाचक, खालेकलां थाना, अशोक गली, टेढ़ी घाट, विष्णु हेरिटेज अपार्टमेंट हाजीगंज, सोनार टोली, बेलवरगंज, भागवत नगर अगमकुआं थाना, बौद्ध विहार कॉलोनी, अगमकुआं थाना, पाटली ग्राम अपार्टमेंट, बजरंगपुरी अगमकुंआ थाना, मीना बाजार आलमगंज थाना, गुरहट्टा सदर गली, मच्छरहट्टा, अशोक राजपथ जैसे इलाके कंटेनमेंट जोन बने हुए हैं।