पटना में गर्लफ्रेंड के साथ बॉयफ्रेंड ने की आत्महत्या, कई दिनों से रिलेशनशिप में थे दोनों

1st Bihar Published by: Updated Sat, 10 Oct 2020 02:11:03 PM IST

पटना में गर्लफ्रेंड के साथ बॉयफ्रेंड ने की आत्महत्या, कई दिनों से रिलेशनशिप में थे दोनों

- फ़ोटो

PATNA :  राजधानी पटना से एक ऐसी खबर सामने आई है. जिसने सबको हैरान कर दिया है. दरअसल एक प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या कर ली है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है. 


घटना पटना जिले के पालीगंज थाना इलाके का है. जहां एक प्रेमी जोड़े ने सुसाइड कर लिया है. पालीगंज पुलिस ने दोनों के शव को बरामद किया है. बताया जा रहा है कि प्रेमी और प्रेमिका मखमीलपुर और लालगंज शेहरा के रहनेवाले थे. स्थानीय लोगों की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक जहर खाकर दोनों ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है. 


इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों कई दिनों से रिलेशनशिप में थे. एक दूसरे को बहुत प्यार करते थे. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच प्यार का परवान कुछ इस कदर चढ़ गया था कि दोनों शादी के परिणय सूत्र में बंधना चाहते थे लेकिन इनके घर वाले इस रिश्ते के खिलाफ थे. जिसके बाद दोनों ने एक साथ मरने का निर्णय कर लिया है और शनिवार को अंततः दोनों ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली और इस रिश्ते का अंत हो गया.