PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है, जहां निगरानी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए घूसखोर इंजीनियर को 16 लाख रुपये लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.
बताया जाता है कि घूसखोर इंजीनियर अरविंद कुमार कटिहार में पथ निर्माण विभाग में तैनात हैं. अरविंद कुमार 83 करोड़ के प्रोजक्ट के लिए 83 लाख की घूस मांग रहा था. जिसकी पहली किस्त 16 लाख रुपये लेते हुए घूसखोर इंजीनियर को निगरानी ने आज रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जाता है कि निगरानी को गुप्त सूचना मिली कि कटिहार में पोस्टेड इंजीनियर अरविंद कुमार किसी प्रोजेक्ट के लिए 83 लाख रुपये घूस मांग रहा है. जिसके बाद निगरानी ने उसे रंगे हाथ पकड़ने की प्लॉटिंग करते हुए आज पटना स्थित उसके आवास से गिरफ्तार कर लिया.
खबर के मुताबिक निगरानी को सूचना मिली कि घूसखोर इंजीनियर के पास करोड़ों की संपत्ति है, जिसके बाद से इंजीनियर के पटना स्थित आवास पर छापेमारी चल रही है. निगरानी की टीम इंजीनियर के पूरे बायोडाटा खंगालने में जुट गई है. निगरानी की टीम जब इंजीनियर को गिरफ्तार करने के बाद अपने साथ ले जाने लगी तो उस वक्त इंजीनियर ने कहा कि मुझे फंसाया जा रहा है. मुझे फंसाने की साजिश ठेकेदार की है. वहीं निगरानी की टीम जब छापेमारी करने इंजीनियर के घर पहुंची तो उस वक्त इंजीनियर बाथरुम में बैठकर पैसे जलाने लगे.