पटना में घूम रहा एक और गैंग:दंपति को कार में लिफ्ट देकर समान और खाते से उड़ाए 50 हजार रूपये, इस तरह वारदात को दिया अंजाम

 पटना में घूम रहा एक और गैंग:दंपति को कार में लिफ्ट देकर समान और खाते से उड़ाए 50 हजार रूपये, इस तरह वारदात को दिया अंजाम

PATNA: राजधानी पटना में ऑटो गैंग के बाद अब कार में लिफ्ट देकर लूटपाट करने वाला गिरोह भी एक्टिव हो गया है. ताजा मामला राजधानी में ट्रेन से पाटलिपुत्र स्टेशन पहुंचे बुजुर्ग दंपती को पटना जंक्शन छोड़ने के नाम पर कार में कुछ बदमाशों ने बैठाया गया था. कार में ड्राइवर और तीन शातिर पहले से सवार थे. कुछ दूर आगे बढ़ने पर कार सवार बदमाशों ने चेकिंग के नाम पर बुजुर्ग दंपती से सात हजार रुपये, मोबाइल और दोनों ATM कार्ड ले लिए.


बताया गया कि उन्हें कार से जबरन उतारने के बाद शातिर उनके सामान को लेकर फरार हो गए. वही कुछ देर बाद शातिरों ने उनके दोनों ATM कार्ड से 50 हजार रुपये की निकासी भी कर ली. पीड़ित दंपती की शिकायत पर राजीव नगर थाने की पुलिस केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है. पीड़ित शैलेंद्र तिवारी खगड़िया के रहने वाले हैं.


घटना के मामले में पीड़िता ने बताया की रविवार की सुबह पत्नी वीणा कुमारी के साथ करीब चार बजे लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस से पाटलिपुत्र स्टेशन पर उतरे. फिर उन्हें वहां से पटना जंक्शन जाना था. वह पूछताछ केंद्र पर गए थे, वहां से वापस लौटते समय उन्हें एक शख्स मिला. उसने बताया कि वह भी पटना जंक्शन जा रहा है. आप हमारे साथ कार में बैठ जाएं.


जिसके बाद दोनों के ट्राली बैग, हैंड बैग और एक झोला कार की डिक्की में रख दिया. तभी उस शख्स के साथ दो अन्य युवक कार में बैठ गए. इसमें एक ड्राइवर था. थोड़ी देर बाद ही कार के आगे बढ़ने पर ड्राइवर के पास बैठे युवक ने दूसरे युवक से कहा कि अपना पैसा और मोबाइल दीजिए, आगे साहब को दिखाना है. दूसरे युवक ने दंपती को दिखाने के लिए पैसा और मोबाइल उसे दे दिया.


फिर ड्राइवर के बगल में बैठा युवक रुपया और मोबाइल लेकर कार से उतर गया और पांच मिनट बाद वापस आ गया. इसके बाद उसने शैलेंद्र से भी चेकिंग के नाम पर सात हजार रुपये, एक मोबाइल और दोनों ATM कार्ड ले लिए. इसके बाद शातिर ने कार से दंपती को उतरने के लिए कहा. वह कुछ समझ नहीं पाए और कार से उतर गए. और शातिर कार में सवार होकर सामान लेकर फरार हो गए. कुछ देर बाद ई-मेल पर पांच बार में दोनों एटीएम कार्ड से 50 हजार रुपये की निकासी का मैसेज भी आ गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.