PATNA : पटना के लोगों के लिए राहत भरी खबर है. जिले में कंटेनमेंट जोन की संख्या घट रही है. 38 कंटेनमेंट जोन से अब संख्या घटकर 33 हो गई है. जिसमें से पटना सदर अनुमंडल में 14, पटना सिटी अनुमंडल में 10, दानापुर अनुमंडल में 8 और मसौढ़ी अनुमंडल में 1 कंटेनमेंट जोन बचा है.
पटना जिले में कंटेनमेंट जोन स्थित घरों की संख्या 1488 है. जिसमें रह रहे लोगों की संख्या 7403 है. अधिसूचित कंटेनमेंट जोन की अंतिम पॉजिटिव केस प्राप्त होने की तिथि से 28 दिनों के बाद कंटेनमेंट जोन से मुक्त हो जाएगा.
बता दें कि राजधानी पटना में कोरोना संक्रमण का मामला ट्रीपल सेंचुरी लगा चुका है. पटना बिहार का पहला ऐसा जिला है जहां अब तक 300 से ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं. लेकिन इन सब के बीच राहत की खबर यह है कि अब कंटेनमेंट जोन की संख्या घट रही है. अब पटना में कंटेनमेंट जोन की संख्या घटकर 33 हो गई है.