PATNA : जिले के बाढ़ थाना में गुरुवार को अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला. जब एक शख्स की दो महिला थाने पहुंची और एक शख्स पर अपना पति होने का दावा ठोकने लगी.
मामला पटना से सटे बाढ़ का है. जहां गुरुवार को महिला थाने पहुंची और दोनों एक ही शख्स को अपना पति बताने लगी. दोनों महिलाओं की बात सुनकर पुलिस भी उलझ गई, मामला नहीं सुलझता देख पुलिस ने शख्स को कस्टडी में ले लिया है.
बताया जाता है कि 10 साल पहले बाढ़ के पुरानी बाजार निवासी सूरज पासवान की शादी नालंदा के जीयर गांव के सोनी के साथ हुई थी, जिससे सूरज की तीन बेटी और एक बेटा है. इसके बाद सूरज ने सबसे छुप के पड़ोस में रहने वाली एक अन्य विवाहिता के साथ अवैध संबंध स्थापित कर लिए. उससे भी सूरज का दो बेटा जन्म ले लिया. पर किसी को इस बात की भनक नहीं लगी.
छठ पर्व के बाद सूरज पड़ोस में रहने वाली महिला के साथ फरार हो गया, जिसके बाद यह मामला गुरुवार को थाने पहुंचा. दोनों महिला अपने-अपने बच्चों को लेकर थाने पहुंची. पति अब इस असमंजस में है कि आखिर वो किसके साथ रहे. हालांकि हिन्दू मैरेज एक्ट में पहली पत्नी से बिना तलाक लिए दूसरी शादी मान्य नहीं है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को कस्टडी में ले लिया है.