पटना : स्नान करने के दौरान गंगा में डूबा युवक, शव की तलाश जारी

1st Bihar Published by: Sabal Updated Sat, 13 Jun 2020 10:59:56 AM IST

पटना : स्नान करने के दौरान गंगा में डूबा युवक, शव की तलाश जारी

- फ़ोटो

PATNA : सालिमपुर थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गंगा घाट पर शनिवार को स्नान करने के दौरान एक युवक गंगा नदी में डूब गया. युवक की पहचान बख्तियारपुर के रहने वाले 25 साल के गौतम शर्मा के रुप में की गई है. 

युवके के डूबने की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई है. लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी है. वहीं शव की तलाश में जुट गए हैं. खबर मिलने तक युवक का शव बरामद नहीं किया जा सका है. वहीं युवक के डूबने की जानकारी मिलते ही परिजन गंगा घाट पहुंचे हैं और सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. 

आसपास के लोगों ने बताया कि गौतम शनिवार की सुबह गंगा नदी में स्नान करने आया था. जहां स्नान करने के दौरान उसका पैर फिसल लगा और वह गंगा नदी में डूबने लगा. जबतक आसपास के लोग वहां पहुंच उसे बचाते, तबतक वह गहरे पानी में चला गया.