1st Bihar Published by: BADAL ROHAN Updated Thu, 07 Jan 2021 03:16:02 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : पटना सिटी के खाजेकलां थाना क्षेत्र के खाजेकलां घाट पर गंगा नदी में शव तैरता हुआ दिखने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं शव का हाथ-पैर बंधा हुआ रहने के कारण स्थानीय लोगों ने हत्या कर शव को ठिकाने लगाने की आशंका जताई है.
शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को गंगा की लहरों से निकाला और कब्जे में लेकर पहचान करने में जुटी है. मृतक कौन है और कैसे हत्या की गई है ,यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है.
पुलिस हर ऐंगल पर जांच कर रही है. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सारी बातें सामने आएगी.