बड़ी खबर : पटना में दो गुटों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग, आलमगंज के जल्ला इलाके से एक शव बरामद

बड़ी खबर : पटना में दो गुटों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग, आलमगंज के जल्ला इलाके से एक शव बरामद

PATNA : बिहार में बढ़ते अपराध के सामने पुलिस बेबस नजर आ रही है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां दो बड़ी वारदात हुई हैं. पहली घटना पटना सिटी इलाके की है. जहां दो गुटों में जमकर गोलीबारी की सूचना मिल रही है. वहीं दूसरी घटना आलमगंज थाना इलाके के जल्ला की है. जहां से एक शव पुलिस ने बरामद किया है. व्यक्ति की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. 


पहली वारदात पटना सिटी की है. जहां भूमि विवाद में 2 पक्षों में फायरिंग की घटना सामने आई है. मिली जानकारी के मुताबिक कई राउंड फायरिंग हुई है. गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका गूंज उठा. वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से मुख्य आरोपी समेत दो लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. 


दूसरी वारदारत आलमगंज थाना के जल्ला इलाके की है. जहां एक व्यक्ति की लाश मिलने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई. फ़ौरन स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना आलमगंज थाना को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को  पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भेजा गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.