कोरोना ने कर दिया पटना का बुरा हाल, आज फिर मिले रिकॉर्ड तोड़ 620 नए मरीज

कोरोना ने कर दिया पटना का बुरा हाल, आज फिर मिले रिकॉर्ड तोड़ 620 नए मरीज

PATNA: राजधानी पटना में कोरोना का कहर जारी है. यहां पर कोरोना कंट्रोल नहीं हो रहा है. आज फिर कोरोना के 620 अब तक के सबसे अधिक नए मरीज मिले हैं. पटना में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 6514 पर पहुंच गया है.  2785 कोरोना के एक्टिव केस है. 36  लोगों की मौत कोरोना से सिर्फ पटना जिले में हो चुकी है.

पटना में कोरोना रिकॉर्ड तोड़ मरीज हर दिन मिल रहे हैं. सरकार कोरोना को कंट्रोल करने में फेल हो चुकी है. लॉकडाउन के बाद भी संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. सड़कों पर लॉकडाउन को कड़ाई से पालन कराने वाले बिहार पुलिस के जवान खुद संक्रमित हो चुके हैं. कई थानों के थानेदार और दारोगा खुद होम क्वॉरेंटाइन हैं. इसके कारण पटना में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन नहीं हो रहा है.



पटना के हॉस्पिटल का बुरा हाल हो गया है. स्थिति यह हो गई है कि खुद पीएमसीएच के डॉक्टर अपनी को बचा नहीं पाए. कोरोना निगेटिव होने के बाद भी किसी हॉस्पिटल में भर्ती नहीं किया. हॉस्पिटल का चक्कर लगाने, विनती और प्रार्थना करने के बाद भी किसी हॉस्पिटल में भर्ती नहीं लिया. जिसके कारण उनकी 40 साल की पत्नी की मौत हो गई. इससे आप साफ अंदाजा लगा सकते हैं कि बिहार में स्वास्थ्य स्वास्थ्य को लेकर क्या हाल है. सरकारी हॉस्पिटल में कोरोना के गंभीर मरीज को तीन-तीन घंटा सिर्फ पर्ची के नाम पर इंतजार कराया जा रहा है. पर्ची के इंतजार में मरीज की मौत हो जारी रही है. आज बिहार में 2605 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 38919 हो गई है.