पटना में अपराधियों ने एक शख्स को मारी गोली, इलाके में सनसनी

पटना में अपराधियों ने एक शख्स को मारी गोली, इलाके में सनसनी

PATNA : बिहार में बढ़ते अपराध पर नकेल कसने में पुलिस पुलिस तरह फेल साबित हो रही है. पटना पुलिस भी अपराध  नहीं कस पा रही है. इस वक्त एक बड़ी खबर पटना से आ रही है. जहां अपराधियों ने सरेआम एक युवक को गोली मार दी. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. 


वारदात पटना सिटी इलाके की है. जहां आलमगंज इलाके में अपराधियों ने इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. अपराधी एक शख्स को गोली मारकर मौके से भागने में कामयाब रहे. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक रमना स्कूल के पास अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. गोली लगने के कारण युवक गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है. उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 


वारदात की सूचना मिलते ही फौरन पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा है. पुलिस स्थानीय लोगों से जानकारी जुटा रही है. थानाध्यक्ष के मुताबिक जख्मी युवक को अभी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.