पटना में एक थानेदार सस्पेंड, एसएसपी ने लिया बड़ा एक्शन

1st Bihar Published by: Updated Fri, 13 Aug 2021 10:03:00 AM IST

पटना में एक थानेदार सस्पेंड, एसएसपी ने लिया बड़ा एक्शन

- फ़ोटो

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर पटना से सामने आ रही है. पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा ने जिले के एक थानेदार को सस्पेंड कर दिया है. एसएसपी के इस एक्शन के बाद जिला पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.


पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा ने बिहटा के थानेदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. थानाध्यक्ष के ऊपर गाज गिरने के बाद तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं. बिहटा थाना प्रभारी अतुलेश कुमार सस्पेंड करने के बाद नए पुलिस अधिकारी को प्रभार दे दिया आया है.


एसएसपी ने पुलिस अफसर ऋतु राज को बिहटा थाने की जिम्मेदारी सौंप दी है. गौरतलब हो कि ऋतु राज पहले इसी जिले में बिक्रम थाना के इंचार्ज रह चुके हैं. ऋतु राज काफी भरोसेमंद अधिकारी माने जाते हैं. अब देखना होगा कि अतुलेश के सस्पेंड होने केबाद ऋतु राज इस तरीके से थाना को चलाते हैं.