PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर पटना जिले से सामने आ रही है. जहां एक शख्स की डेड बॉडी मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर छानबीन कर दी है.
घटना जिले के बिहटा इलाके की है. जहां रानी तालाब थाना एरिया के बैजलपुर गांव के नदी में एक व्यक्ति की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने इसकी खबर पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
थानध्यक्ष ने बताया कि डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए अनुमण्डल अस्पताल में भेजा गया है. कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है. मृतक की पहचान अबतक नहीं हो पाई है. तहकीकात जारी है.