पटना में एक थानेदार सस्पेंड, थाना में दलाल रखकर वसूली करता था

पटना में एक थानेदार सस्पेंड, थाना में दलाल रखकर वसूली करता था

PATNA : इस वक्त एक ताजा खबर पटना से सामने आ रही है. एक बार फिर से वर्दी दागदार हुई है. राजधानी में एक थानेदार को सस्पेंड करा दिया गया है. घूसखोरी का ऑडियो वायरल होने पर सीनियर अफसर ने थानाध्यक्ष के ऊपर यह बड़ी कार्रवाई की है.


मामला राजधानी के गौरीचक थाने से जुड़ा है. गौरीचक के थानेदार नागमाणि को रिश्वत लेने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक गौरीचक थानाध्यक्ष नागमाणि फोन पर रिश्वत मांग रहे थे. इस दौरान सामने वाले वयक्ति ने उनके कॉल को रिकार्ड कर लिया. इस कॉल रिकार्डिंग को सीनियर अधिकारियों को सौंप कर आरोपी थानेदार के ऊपर कार्रवाई की मांग की गई थी.


रिश्वत की मांग कर रहे इस थानेदार का ऑडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हुआ था. जिसकी जांच खुद सिटी एसपी कर रहे थे. जांच रिपोर्ट के बाद यह कार्रवाई की अनुशंसा की गई थी. जिसके बाद वरीय अधिकारियों ने बड़ा एक्शन लेते हुए थानेदार को सस्पेंड कर दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी थानेदार थाने में दलाल रखकर घूसखोरी करता था.


इसी साल फ़रवरी महीने में भी गौरीचक थाने में पदस्थापित पुलिसकर्मियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई थी. गौरीचक के तत्कालीन थानेदार रहे रमण कुमार को भी निलंबित किया गया था. साथ ही थाने में पदस्थापित नौ पुलिस पदाधिकारियों को लाइन हाजिर कर पूरा थाना ही बदला गया था.


निलंबित थानेदार रमण कुमार को आगे 10 साल तक किसी भी थाने का इंचार्ज नहीं बनाने का कड़ा एक्शन लिया गया था. बता दें कि गौरीचक के चिपुरा खुर्द मुसहरी गांव में तोड़ी गई शराब की भट्ठी मामले को प्रमुखता से उठाया गया था. जिसके बाद उनके ऊपर कार्रवाई हुई थी.