पटना में एक दारोगा सस्पेंड, रिश्वत मांगने पर सिटी एसपी ने की बड़ी कार्रवाई

पटना में एक दारोगा सस्पेंड, रिश्वत मांगने पर सिटी एसपी ने की बड़ी कार्रवाई

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां बुद्धा कॉलोनी थाना में पदस्थापित एक दारोगा को सिटी एसपी ने सस्पेंड कर दिया. एफआईआर दर्ज कराने के लिए एसआई सूर्यकांत कुमार पैसे की मांग कर रहा था. शिकायत के बाद सिटी एसपी ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए आरोपी दारोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. 


बुद्धा कॉलोनी थाना के एसआई सूर्यकांत कुमार एक पीड़ित से प्राथमिकी दर्ज करने के एवज में घूस की मांग कर रहे थे. इसकी शिकायत मिलने पर सिटी एसपी विनय तिवारी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी दारोगा को सस्पेंड कर दिया. 


राजधानी में इन दिनों अपराध का ग्राफ बढ़ा  हुआ है. पुलिस के वरीय अधिकारी अपराध पर नकेल कसने की पूरी कोशिश में जुटे हुए हैं. सिटी एसपी की बड़ी कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.