पटना के पॉश इलाके में डस्टबिन से मिला नर कंकाल, इलाके के लोगों में सनसनी, FSL करेगी जांच

पटना के पॉश इलाके में डस्टबिन से मिला नर कंकाल, इलाके के लोगों में सनसनी, FSL करेगी जांच

PATNA: बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां नगर निगम के डस्टबिन से नर कंकाल मिलने के बाद इलाके के लोगों में सनसनी फैल गई है। घटनास्थल पर पुलिस और एफएसएल की टीम पहुंची है और मामले की छानबीन कर रही है। बरामद मानव खोपड़ी और हड्डी को पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया है। आशंका यह भी जताई जा रही है कि बरामद नर कंकाल आर्टिफिसियल भी हो सकता है।


दरअसल, पटना के पॉश इलाके बोरिंग रोड स्थित हरिहर चैंबर के पास लोगों ने नगर निगम के डस्टबिन में मानव कंकाल को देखा तो उनके होश उड़ गए। नर कंकाल मिलने की बात जंगल की आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई। जिसके बाद लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई।


स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नर कंकाल को अपने कब्जे में ले लिया है और उसे जांच के लिए भेज दिया है। पुलिस ने कहा है कि एफएसएल की जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो सकेगा।