PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर पटना से सामने आ रही है. राजधानी में एक डीएसपी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही पटना पुलिस लाइन में एक बार फिर से हड़कंप मच गया है क्योंकि वहां भी 3 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है. पुलिसवालों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद कई लोगों को क्वारंटाइन करने की बात सामने आ रही है.
पटना हाइकोर्ट की सुरक्षा में तैनात एक डीएसपी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके अलावा पटना पुलिस लाइन में दो सिपाही और एक हवलदार कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. फिलहाल कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर इनलोगों को इलाज के लिए आइसोलेट कर दिया गया है. बता दें कि उधर जमुई में भी एक डीएसपी और एक थानेदार समेत 6 पुलिसवालों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जहां झाझा डीएसपी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही झाझा थाना के थानाध्यक्ष भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक बड़े अफसरों के अलावा 4 अन्य पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव मिली है.
कोरोना के संक्रमण के लिए आज से पटना में लॉकडाउन शुरू हो गया है. 16 जुलाई तक लॉकडाउन रहेगा. पुलिस के जवान सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर तैनात है और लॉकडाउन के दौरान घर से निकलने वालों को रोक रहे हैं. गांधी मैदान, पार्क और चिड़ियाघर में घूमने वाले लोगों को मॉर्निंग और ईवनिंग वाक को छूट दी गई है. धर्मस्थल-मॉल-शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और अन्य गैर जरूरी सभी दुकानें बंद हैं. सभी प्रकार के वाहन बिना किसी पास के राज्य में कहीं आ-जा रहे हैं.