PATNA : इन दिनों बिहार में अजीबोगरीब घटनाएं सामने आ रही हैं. बिहार में एक ओर क्राइम आउट ऑफ कंट्रोल है, सूबे में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही है. वहीं दूसरी ओर कैमूर पुलिस अपराध पर लगाम लगाने के बजाय आजकल एक मुर्गे की मर्डर मिस्ट्र' सुलझाने में लगी हुई है. जहां एक ओर अब तक कैमूर पुलिस एक मुर्गे की मर्डर मिस्त्री सुलझाने में लगी हुई थी. वहीं, दूसरी ओर अब पटना पुलिस दो मुर्गों की मर्डर मिस्त्री को सुलझाने में जुट गई है.
घटना पटना के फुलवारीशरीफ थाना की है. जहां बोध गांव में दो मुर्गों की हत्या की घटना सामने आई है. यह अजीबोगरीब घटना सामने आने के बाद लोग हैरत में हैं. मिली जानकारी के मुताबिक बोध गांव के रहने वाले मोहम्मद अशरफ के दो मुर्गों को उसके ही एक पड़ोसी नूर हसन ने जहर देकर मार दिया. मोहम्मद अशरफ का आरोप है कि उसके मुर्गे नूर हसन के खेत में चले गए थे. इसी से नाराज नूर हसन ने दोनों मुर्गों को जहर दे दिया.
दोनों मुर्गों की डेड बॉडी लेकर मोहम्मद अशरफ फुलवारीशरीफ थाने पहुंचा. उसने आरोपी के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई. फुलवारीशरीफ के थानेदार रफीकुर रहमान ने बताया कि सब्जी के खेत में कीटनाशक छिड़काव किया गया था. आशंका जताई जा रही है कि उसी कीटनाशक से मुर्गों की मौत हुई है. हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर मामले की छानबीन कर रही है.