1st Bihar Published by: Updated Tue, 30 Mar 2021 11:17:05 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : होली की रात पटना में खूनी भिड़ंत हुई है। दो पक्षों के बीच हुई मारपीट और गोलीबारी में दो युवकों की मौत हो गई है। घटना दानापुर के शाहपुर थाना के मठियापुर में हुई है। मठियापुर गांव में बीती रात यह खूनी वारदात हुई।
मठियापुर गांव में नीतीश आहार के पास दो पक्षों में किसी विवाद को लेकर जमकर मारपीट और गोलीबारी हुई। गोलीबारी की इस घटना में सिवान के रहने वाले राजकुमार यादव और मठियापुर के रहने वाले मनीष कुमार की मौत हो गई। इस खूनी भिड़ंत में मठियापुर के ही रहने वाले सुजीत कुमार और मुन्ना कुमार बुरी तरह से घायल हैं। घटना के पीछे वजह क्या है यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।
रात के वक्त हुई इससे खूनी भिड़ंत के बाद पुलिस को जैसे ही जानकारी मिली वह घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत कराया और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है। आगे कोई अप्रिय घटना ना हो इसलिए पुलिस से की थी वहां कैंप कर रही है।