पटना में दीये खरीदते दिखे लोग, PM मोदी के प्रकाश संकल्प को करेंगे पूरा

पटना में दीये खरीदते दिखे लोग, PM मोदी के प्रकाश संकल्प को करेंगे पूरा

PATNA : कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए भारत महाजंग लड़ रहा है. कोरोना के चेन को तोड़ने के लिए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन बुलाया गया है. आज लॉकडाउन का 12 वां दिन है और आज रात 9 बजे 9 मिनट के लिए प्रधानमंत्री ने घरों की लाइट बंद करके दीये, मोमबत्ती, टार्च, फ्लैश लाइट जलाने की अपील की है. 

जिसके बाद पटना के बजारों में रविवार की सुबह से ही लोग दीया खरीदते दिखे. कई जगह मिट्‌टी के बर्तन बेचने वाले दीये भी बेचते दिखे. रविवार की सुबह से गी मिट्टी के बर्तन बेचने वाले के पास लोग जुट रहे थे और दीये की डिमांड कर रहे थे.


ऐसे तो प्रशासन लोगों से घर से कम निकलने की अपील कर रह है. निकलने के बाद भी सोशल डिस्टेंसिंग को जरुर फॉलो करना है. लेकिन कई जगहों पर लोग इस आदेश को पालन नहीं कर रहे हैं. लेकिन कोरोना के चेने को तोड़ने के लिए हमारे पास एकमात्र विकल्प है, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कोरोना के चेन को तोड़ना. इसलिए आप भी घर में रहें और सुरक्षित रहें.