पटना में दिवाली की रात फैली दहशत : चप्पल गोदाम में आग लगने से 2 मजदूरों की मौत; धमाके से कबाड़ का गोदाम जलकर राख

पटना में दिवाली की रात फैली दहशत : चप्पल गोदाम में आग लगने से 2 मजदूरों की मौत; धमाके से कबाड़ का गोदाम जलकर राख

PATNA : राजधानी पटना के खाजेकला थाना इलाके में दिवाली की रात  ऐसी आग लगी जिसे सुबह तक भी शांत नहीं किया जा सका। इससे स्थानीय लोगों में काफी दहशत फैल गई। यह आग चप्पल गोदाम में लगी। जहां चारों ओर बड़ी-बड़ी इमारतें हैं। एक बार में एक से अधिक दमकल घटनास्थल तक नहीं पहुंच पा रही थी। इस घटना में दिवाली के दिन ही दो मजदूर की मौत हो गई। 


मिली जानकारी के अनुसार, पटना के खाजेकला थाना क्षेत्र में चप्पल गोदाम में भीषण आग लग गई। जिसमें दो मजदूरों की झुलसकर मौत हो गई।  आग की खबर लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पानी की कोशिश की। लेकिन आग को बुझाने में नाकाम रहे। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 


वहीं,  दानापुर के जडेजा कॉलोनी में आतिशबाजी से देर रात आग लगने से कबाड़ का गोदाम जलकर राख हो गया। आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन दल रात से ही प्रयास में जुटा दिखाई दिया। काफी मशक्कत के साथ आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। घनी आबादी के बीच लगी आग की लपटें नियंत्रित होने का नाम नहीं ले रही हैं। दमकल की गाड़ियां मलबे से उठ रहे धुआं और आग को ठंडा करने में जुटी दिखाई दीं।


उधर, जुगाड़ तकनीक से गाड़ी को दूर रखकर डिलेवरी पाइप और नोजल से पानी फेंक कर नियंत्रित करने में भारी मुश्किल का सामना करना पड़ा। आग की ऊंची लपटों से कबाड़ी गोदाम के आसपास रहने वाले लोग रात भर दहशत में रहे।