पटना में दिनदहाड़े लाखों की लूट, उत्कर्ष फाइनांस बैंक को बनाया निशाना, लंच टाइम में बैंक में घुसे थे नकाबपोश 5 बदमाश

पटना में दिनदहाड़े लाखों की लूट, उत्कर्ष फाइनांस बैंक को बनाया निशाना, लंच टाइम में बैंक में घुसे थे नकाबपोश 5 बदमाश

PATNA: बिहार में अपराधी बेलगाम हो गये हैं इस बार अपराधियों ने उपस्थिति राजधानी पटना में दर्ज करायी है। जहां दिनदहाड़े लाखों रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। अपराधियों ने एक बार फिर पुलिस को बड़ी चुनौती दी है। घटना पटना-गया स्टेट हाई-वे की है जहां हथियारबंद अपराधियों ने उत्कर्ष स्मॉल फाइनांस बैंक को निशाना बनाया।


अपराधी जिस समय बैंक में घुसे उस वक्त दोपहर के डेढ़ बज रहे थे और बैंक के कर्मी लंच कर रहे थे तभी पिस्टल की नोंक पर सबसे पहले कर्मचारियों को लॉकर रूम में बंद कर दिया फिर लाखों रुपये लूट कर नकाबपोश 5 अपराधी मसौढ़ी की तरफ भाग निकले। 


बताया जाता है कि बैंक में मौजूद ग्राहकों से भी पैसे लूट लिया गया जब लोगों ने विरोध किया तब पिटाई की गयी। दिनदहाड़े लूट की इस बड़ी वारदात से बैंक में अफरा-तफरी मच गयी। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। बैंक में लगे सीसीटीवी को पुलिस खंगालने में जुटी है।