पटना में दिनदहाड़े कारोबारी से लूट, हथियार लहराते भागे लुटेरे

1st Bihar Published by: Updated Fri, 04 Sep 2020 03:57:15 PM IST

पटना में दिनदहाड़े कारोबारी से लूट, हथियार लहराते भागे लुटेरे

- फ़ोटो

PATNA : पटना में बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है, आए दिन अपराधी दिनदहाड़े बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामले पटना से सटे बिहटा का है, जहां अपराधियों ने दिनदहाड़ें सब्जी कारोबारी से तीन लाख रुपये लूट लिए. 

बताया जा रहा है कि सब्जी कारोबारी संजय पाल 12 बजे के करीब गद्दी से वापस लौट रहा था. तभी देवी स्थान के पास रेलवे ओवरब्रिज के नीचे पहले से मौजूद अपराधियों ने कारोबारी को रोक लिया और हथियार के बल पर रुपये से भरा बैग झीनकर फरार हो गया.  

कारोबारी ने बताया कि अपराधियों की संख्या पांच से अधिक थी. सभी नकाब पहने  थे इसलिए वह किसी को नहीं पहचान सका. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच की. पुलिस का कहना है कि कारोबारी के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है और अपराधियों की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है.