1st Bihar Published by: Updated Tue, 04 Feb 2020 01:00:17 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: इस वक्त की बड़ी ख़बर राजधानी पटना से आ रही है, जहां दारोगा अभ्यर्थी सड़क पर उतर गये हैं, रिजल्ट में धांधली को लेकर अभ्यर्थियों ने आक्रोश मार्च निकाला है. गुस्साए परीक्षार्थी जमकर हंगामा और प्रदर्शन कर रहे हैं. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया है.
गुस्साए दारोगा अभ्यर्थियों ने पटना के कारगिल चौक को जाम कर दिया है. समय पर रिजल्ट जारी नहीं करने समेत कई मांगों को लेकर अभ्यर्थी हंगामा कर रहे हैं. जेपी गोलंबर पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया है. भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया है.
गुस्साए दारोगा अभ्यर्थी सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. सैकड़ों की संख्या में सड़क पर उतरे प्रदर्शनकारी जबरन दुकानों को बंद कराकर हंगामा कर रहे हैं.