पटना में जिंदा जलाकर महिला की हत्या, दहेज के लिए ससुराल वालों ने मार डाला

पटना में जिंदा जलाकर महिला की हत्या, दहेज के लिए ससुराल वालों ने मार डाला

PATNA : दहेज प्रथा को लेकर बिहार सरकार चाहे कितने भी मुहीम चला ले. लेकिन महिलाओं के साथ ऐसी बढ़ती आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां एक महिला को जिंदा जलाकर उसकी हत्या कर दी गई है. हत्या का आरोप उसके ससुराल वालों के ऊपर लगा है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. 


वारदात पटना जिले के नौबतपुर थाना इलाके की है. जहां करड़िया दरियापुर गांव में ससुराल वालों ने दहेज़ के लिए बहू को जिंदा जलाकर मार डाला. मिली जानकारी के मुताबिक मृतक महिला की पहचान बाइपास थाना के मर्चा गांव के रहने वाले अशर्फी पासवान की बेटी लाडो कुमारी के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि लाडो की शादी डब्लू पासवान के साथ हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार 29 अप्रैल 2016 को हुई थी. शादी के दिन बाद से ससुराल के लोग एक बाइक और दो लाख रुपये की मांग करने लगे. उनकी मांग पूरी नहीं होने के कारण ही उन्होंने इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया. 


मृतक महिला के पिता के बयान पर थाने में मामला दर्ज किया गया है. जिसमें पति डब्लू पासवान, सास मन्नू देवी, ससुर सिद्धनाथ पासवान, देवर बब्लू कुमार, भैसुर सुधीर पासवान, गोतनी अमृति देवी और ननद नीरू कुमारी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. बताया जा रहा है कि ससुराल वालों ने बहू को जान से मारने के लिए जला दिया था. जिसमें वह जख्मी हो गई थी. उसकी इलाज पटना के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रही थी. इलाज के दौरान ही महिला ने दम तोड़ दिया है. नौबतपुर थाना प्रभारी सम्राट दीपक ने बताया कि पुलिस ने आरोपी पति को अरेस्ट कर लिया है. अन्य आरोपी ससुराल वालों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.