पटना में महिला की हत्या, गुलबी घाट पहुंचकर पुलिस ने दाह संस्कार करने से रोका, जानिये क्या है पूरा मामला

पटना में महिला की हत्या, गुलबी घाट पहुंचकर पुलिस ने दाह संस्कार करने से रोका, जानिये क्या है पूरा मामला

PATNA: राजधानी पटना में दहेज के लिए एक महिला की हत्या कर दी गई. जिसके बाद आनन-फानन में ससुराल वाले महिला के शव को दाह संस्कार के लिए गुलबी घाट लेकर पहुंच गये. पुलिस को जब इसकी भनक लगी तब पुलिस ने महिला का दाह संस्कार रोक दिया और शव को बरामद करके उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.


दरअसल बख्तियारपुर टंका बिगहा में रहने वाले लाला बाबू प्रसाद की बेटी चंचु की शादी इसी साल फरवरी महीने में कोठिया निवासी जितेंद्र कुमार विलोक के साथ हुई थी. शनिवार की रात दीदारगंज थाना पुलिस को सूचना मिली कि चंचु के गले में फांसी लगाकर उसकी हत्या कर दी गई है. हत्या करने के बाद ससुराल वाले आनन-फानन में उसके शव को अंतिम संस्कार के लिए गुलबी घाट लेकर पहुंचे. जिसके बाद पुलिस गुलबी घाट पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और लड़की के मायके वालों को इसकी जानकारी दी.


मृतक के भाई कैलाश प्रसाद ने पुलिस को बताया कि शादी के कुछ दिन बाद से ही ससुराल के लोग बहन को दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे. दहेज के लोभी ससुराल वाले 8 लाख रुपये के लिए विवाहित को हमेशा टॉर्चर करते थे. आरोप है कि 8 लाख की डिमांड पूरी नहीं होने पर ससुराल के लोगों ने महिला की हत्या कर दी. दहेज हत्या के इस मामले में पुलिस ने ससुर को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं उसका पति फरार है. पुलिस सात अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.