पटना में सीएसपी संचालक से एक लाख की लूट, दो लैपटॉप भी लेकर भागे अपराधी

पटना में सीएसपी संचालक से एक लाख की लूट, दो लैपटॉप भी लेकर भागे अपराधी

PATNA : बिहार में बढ़ते अपराध के सामने पुलिस बेबस नजर आ रही है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां अपराधियों ने एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक को अपना निशाना बनाया है. अपराधी एक लाख रुपये कैश और दो लैपटॉप लेकर फरार हो गए. 


वारदात जिले के पटना सिटी इलाके की है. जहां खुसरूपुर के हरदासबीघा स्टेशन के पास अपराधियों ने एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया. सीएसपी संचालक ने घटना को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.


वारदात की सूचना मिलते से फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पुलिस अपराधियों को तलाश रही है.