PATNA : राजधानी पटना और उसके आसपास के इलाकों में कौओं की लगातार हो रही मौत से हड़कंप की स्थिति बन गई है। कौओं की मौत को गंभीरता से लेते हुए सरकार की तरफ से पक्षियों का सैंपल लेकर उसकी जांच के लिए कोलकाता भेजा गया है। राज्य के पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन संस्थान के निदेशक डॉ अजीत कुमार ने कहा है कि पटना जिले के अलग-अलग फ़र्मों से मुर्गियों के सैंपल लिए गए हैं और उन्हें जांच के लिए कोलकाता भेजा गया है।
आपको बता दें कि राजधानी पटना और उसके आसपास के इलाकों में पिछले कुछ दिनों से मरे हुए कौवे पाए जा रहे हैं। पटना सिटी में 9 और पालीगंज में मरे मिले 2 कौओं का सैम्पल भी जांच को भेजा गया है। हालात को देखते हुए विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। कोलकाता भेजे गए टेस्ट सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद यह साफ हो जाएगा कि मामला बर्ड फ्लू का है या फिर नहीं।
इसके अलावे पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान से भी पक्षियों के टेस्ट सैंपल लिए गए हैं। यह सभी सैंपल रीजनल डायग्नोस्टिक लैब कोलकाता जांच के लिए भेजे गए हैं। राजधानी पटना और उसके आसपास के इलाकों में इससे पहले भी ठंड के दौरान मरे हुए कौवे पाए जाते रहे हैं। पिछले साल भी ऐसा मामला सामने आया था लेकिन जांच रिपोर्ट के बाद बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई थी।