PATNA : बिहार में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. हर दिन सैकड़ों की संख्या में मरीजों का इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग के तरफ से सोमवारको ताजा आंकड़ा जारी किया गया है. जिसमें एक साथ 2192 कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिसके बाद से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.
राजधानी पटना बिहार का पहला जिला है जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 7 हजार के पार पहुंच गई है. आज फिर पटना के कोरोना के 553 नए मरीज मिले हैं. जिसके बाद पटना में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 7 हजार के पार पहुंच गया है. 3 हजार से ज्यादा कोरोना के एक्टिव केस है. 36 लोगों की मौत कोरोना से सिर्फ पटना जिले में हो चुकी है.