पटना में कोरोना वैक्सीन का 27 डोज बर्बाद, रजिस्ट्रेशन कराकर स्वास्थ्यकर्मी नहीं ले रहे टीका

पटना में कोरोना वैक्सीन का 27 डोज बर्बाद, रजिस्ट्रेशन कराकर स्वास्थ्यकर्मी नहीं ले रहे टीका

PATNA:  पटना मे कोरोना का वैक्सीन का डोज बर्बाद हो रहा है. इसका कारण है कि स्वास्थ्यकर्मी रजिस्ट्रेशन कराकर टीका लेने नहीं पहुंच रहे हैं. जिसके कारण अब तक एनएमसीएच में 27 डोज बर्बाद हो गया है. 

आगे नहीं आ रहे लोग

कोरोना वैक्सीन के तैयार करने के लिए दुनियां भर के वैज्ञानिक रात दिन लगे हुए थे. लोग इंतजार कर रहे थे, लेकिन टीका तैयार होने के बाद लोग लेने के लिए बिहार में आगे नहीं आ रहे है. जिसके कारण वैक्सीन की बर्बादी हो रही है.

खुलने के 4 घंटे के बाद डोज हो जाता है खराब

कोरोना वैक्सीन के एक वायल में 20 डोज होता है. रजिस्ट्रेशन करने वाले स्वास्थ्यकर्मी के नहीं पहुंचने पर अभी तक एनएमसीएच में 27 डोज बर्बाद हो चुका है. एक वैक्सीन खुलने पर 4 घंटे के बाद वो वैक्सीन खराब हो जाता है. डॉक्टर राजीव कुमार ने बताया कि 16 जनवरी को वैक्सीन की शुरुआत की. जिसमे 100 स्वास्थ्य कर्मियों ने अपना नाम रजिस्टर कराया. जिसमें से 31 स्वास्थ्यकर्मी ही वैक्सीन डोज लेने पहुंचे. वैक्सीन की दो फाइल खुलने के कारण बचा हुआ डोज बर्बाद हो गया. नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 2400 स्वास्थ्य कर्मी हैं, लेकिन अभी पोर्टल पर 300 स्वास्थ्यकर्मी का ही नाम आया है. कई स्वास्थ्यकर्मी टीका लेना नहीं चाह रहे है. बता दें कि देश में 16 जनवरी से टीकाकरण की शुरूआत ही है. पहले फेज में स्वास्थ्यकर्मियों को टीका दिया जा रहा है.