पटना में कोरोना के सात नये मामले आए सामने, आलमगंज-मालसलामी से दुल्हिनबाजार तक फैला संक्रमण

पटना में कोरोना के सात नये मामले आए सामने, आलमगंज-मालसलामी से दुल्हिनबाजार तक फैला संक्रमण

PATNA : पटना जिला में कोरोना का कहर बरप रहा है। बिहार में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले इसी जिले में हैं। फिर सात नये मामले सामने आए हैं। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा अब 200 से काफी करीब पहुंच गया है। 


पटना जिले में अभी-अभी सात नये मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही पटना जिले में मरीजों का आंकड़ा 193 हो गया है। पटना के दुल्हिनबाजार में 3, पटना सिटी के आलमगंज में 2, मालसलामी  में एक और बख्तियारपुर में 1 कोरोना का मरीज मिले हैं। दुल्हिन बाजार से 65 और 68 साल के दो बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं जबकि 27 साल की एक महिला यहां कोरोना संक्रमण का शिकार पायी गयी है। इधर पटना सिटी के आलमगंज में 26 और 45 साल के मरीज मिले हैं जबकि मालसलामी से 48 साल का व्यक्ति कोरोना की चपेट में आया है। वहीं बख्तियारपुर में 21 साल का युवक कोरोना पॉ़जिटिव मिला है।


बता दें कि राजधानी में शुक्रवार को आठ और कोरोना पॉजिटिव मिले थे। संक्रमित में एक धनरुआ बाकी अथमलगोला प्रखंड के फुलेलपुर म्योरा पंचायत के रहने वाले हैं। कोरोना पॉजिटिव सभी चार मई को सूरत से ट्रक पर सवार होकर पटना लौटे थे। जिसके बाद उन्हें क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था। शुक्रवार को मरीजों का आंकड़ां 186 पर पहुंच गया था।


बताया जा रहा है कि अथमलगोला प्रखंड के फुलेलपुर म्योरा पंचायत व अन्य स्थानों पर रहने वाले करीब 60 लोग गुजरात के सूरत से ट्रक पर सवार होकर चार मई को पटना लौटे थे। इसके बाद पांच मई को उन्हें फौजदार सिंह प्लस टू विद्यालय में क्वारंटाइन किया गया था। स्वास्थ्य जांच में पहले आठ की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद प्रशासन ने सभी के सैंपल जांच के लिए भेज दिए थे। शुक्रवार को आई रिपोर्ट में सूरत से लौटे लोगों में से सात और संक्रमित निकले। क्यों कि सभी सीधे क्वारंटाइन किए गए थे इस लिए वायरस की चेन नहीं बन पाई है।


इधर दानापुर थाने की न्यू मिथिला कॉलोनी शांति नगर में आर्मी जवान की पत्नी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद शुक्रवार को शांति नगर की गली को सील कर दिया गया। सीओ महेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि एक महीने पहले सेना का जवान छुट्टी पर आया था। सेना जवान की गर्भवती पत्नी ने पिछले 20 मई को सैनिक की पत्नी ने बच्चे को जन्म दिया था। सैनिक अस्पताल में  जवान की पत्नी का कोरोना टेस्ट कराया गया तो वह पॉजिटिव पायी गयी। वहीं नवजात शिशु की रिपोर्ट निगेटिव आयी है।