PATNA : बिहार के साथ-साथ पटना जिले में भी कोरोना ने नया रिकॉर्ड बना दिया है. सोमवार को पटना में कोरोना वायरस के 2 नए केस सामने आए हैं जिनमें पालीगंज के अंदर 80 मामले शामिल है. पटना जिले में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा बढ़कर 698 पहुंच गया है. सोमवार को जो मामले सामने आए हैं उनमें पीएमसीएच के डॉक्टर समेत तीन अस्पतालों के मेडिकल स्टाफ फिर से पॉजिटिव पाए गए हैं. पटना जिले में अब तक के कोरोना वायरस लोगों की मौत हो चुकी है पटेल नगर के एक व्यक्ति की 2 दिन पहले पीएमसीएच में मौत हुई थी. इसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है जबकि बाढ़ के किराना दुकानदार की मौत कोरोना की वजह से हुई है.
पीएमसीएच में सात कोरोना के मरीज पाए गए हैं. इनमें तीन अस्पताल के स्टाफ है बाकी चार उनसे जुड़े हुए परिवार के सदस्य संक्रमित में दो बच्चे दो और हॉस्पिटल स्टाफ के 3 पड़ोसी भी शामिल है. पीएमसीएच में पहले से संक्रमित पाए गए 16 डॉक्टर और नर्स और नर्सिंग सहायकों के सैंपल टेस्ट द्वारा कराए गए हैं जिनमें से आठ दूसरी बार पॉजिटिव पाए गए.
पालीगंज में शादी समारोह में शामिल होने वाले 80 से ज्यादा लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है. जबकि पटना सिटी इलाके में 6 नए केस सामने आए हैं इसके अलावा बाढ़ और मोकामा इलाके में दो-दो में मरीजों की पहचान हुई है. जबकि कंकड़बाग, गोविंद मित्रा रोड, नौबतपुर, मसौढ़ी, पटना सिटी और बख्तियारपुर में भी नए के सामने आए हैं. मसौढ़ी और धनरूआ में सोमवार को दो नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.