पटना में कोरोना का नया खतरा, 25 नए केस में से कोई भी क्वारंटाइन सेंटर का नहीं

पटना में कोरोना का नया खतरा, 25 नए केस में से कोई भी क्वारंटाइन सेंटर का नहीं

PATNA : सूबे में कोरोना के नए मरीजों के मिलने का सिलसिला बदस्तूर जारी है हालांकि गुरुवार को यह आंकड़ा कम रहा। गुरुवार को राज्य में कोरोना के 100 नए मरीज मिले जिनमें से 25 पटना में है। पटना में नए इलाकों के अंदर कोरोना के मरीज पाए गए हैं। पटना में नए मरीजों को लेकर सबसे खतरनाक बात यह है कि सभी 25 नए केस क्वारंटाइन सेंटर से सामने नहीं आए हैं। 


पटना समेत राज्य के अन्य जिलों में अब तक ज्यादातर मामले क्वारंटाइन सेंटर से निकल कर सामने आ रहे थे लेकिन गुरुवार को 25 नए पॉजिटिव केस पटना के अलग-अलग इलाकों से सामने आए हैं जिनमें नौबतपुर से 12, बाढ़ में 6, पटना सिटी में 4 और मसौढ़ी, गर्दनीबाग के साथ-साथ जगनपुरा में एक-एक मरीज मिला है। इनमें से कोई भी क्वारंटाइन सेंटर से नहीं है। 


गुरुवार को 100 नए केस सामने आए जिसमें अररिया से 4, अरवल में 5, भागलपुर में 3, दरभंगा में 22, गया मवन 3, कैमूर में 2, किशनगंज में 2, मधुबनी में 2, रोहतास में 19, समस्तीपुर में 6, सीवान में 3, औरंगाबाद में 4, बक्सर में 2, जहानाबाद में 3, मुंगेर में 1, मुजफ्फरपुर में 1, नवादा में 2, सहरसा में 1, वैशाली में 5 नए मरीजों की पहचान हुई है।