PMCH में डॉक्टर-नर्स समेत 7 नए कोरोना पॉजिटिव, पटना में 25 नए केस आये

PMCH में डॉक्टर-नर्स समेत 7 नए कोरोना पॉजिटिव, पटना में 25 नए केस आये

PATNA : पटना में कोरोना के नए मरीजों का मिलना लगातार जारी है। बुधवार को पटना में 25 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं जबकि बिहार में यह आंकड़ा 223 रहा है। पटना में 25 नए पॉजिटिव केस में से 7 केस पीएमसीएच से सामने आए हैं। पीएमसीएच में संक्रमण का दायरा और आगे बढ़ा है। यहां एक डॉक्टर 3 नर्स समेत तीन और कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए हैं। पीएमसीएच में लगातार डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। 


पटना के जिन अन्य इलाकों में पॉजिटिव मामले सामने आए हैं उनमें भागवत नगर से दो केस जबकि पटना सिटी इलाके में दो अन्य पॉजिटिव के सामने आए हैं। दनियावां में 7 मामले सामने आए हैं। सोनपुर में तैनात रेलवे क्लर्क को पटना में पॉजिटिव पाया गया है जबकि केनरा बैंक के एजीएम भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 56 साल के एजीएम पिछले दिनों दिल्ली गए थे और वहां से आने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। बाद में उन्हें पटना एम्स लाया गया और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई।


पटना में कोरोना के कारण एक मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव की मौत के बाद मेडिकल प्रोफेशनल के बीच हड़कंप की स्थिति है। 48 साल के एमआर सुमित गुप्ता की मौत 3 दिन पहले हुई थी। उनकी मौत के बाद पीएमसीएच में जांच के लिए सैंपल लिया गया था जो अब पॉजिटिव आई है। सोमेश गुप्ता पिछले 4 महीने से घर में ही रहकर काम कर रहे थे लेकिन अनलॉक में अस्पताल और क्लीनिक खोलने के बाद वह मूवमेंट करने लगे थे।