PATNA : राजधानी पटना में हर दिन सैकड़ों की तादाद में कोरोना के नए केस सामने आ रहे हैं। पटना के डीएम से लेकर कई अधिकारी संक्रमित हो चुके हैं और ऐसे में जिला प्रशासन की चुनौतियां भी बढ़ गई हैं। पटना जिले के चार अनुमंडल में 27 कंटेनमेंट जोन को मिलाकर 10 बफर जोन बनाए गए हैं। इन बफर जोन में किसी भी तरह की गतिविधियों पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। यहां आवश्यक सामग्री को छोड़कर अन्य दुकानों पर रोक जारी है।
पटना के इन इलाकों में बने बफर जोन
पटना सदर अनुमंडल इलाके के राजीव नगर रोड नंबर 1 से 24 तक की छोटी-बड़ी गली को बेरिकेड कर बफर जोन बनाया गया है। यहां चार कंटेनमेंट जोन है। कंकड़बाग इलाके में शिवाजी पार्क से लेकर पोस्टल पार्क तक बफर जोन बनाया गया है 8 कंटेनमेंट जोन है।
दानापुर अनुमंडल क्षेत्र में गोला रोड को बफर जोन बनाया गया है। यहाँ 6 कंटेनमेंट जोन हैं
पटना सिटी अनुमंडल क्षेत्र के सुल्तानगंज इलाके में एक बफर जोन बनाया गया है यहां 3 कंटेनमेंट जोन हैं। ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में एक बफर जोन बनाया गया है यहां 4 कंटेनमेंट जोन हैं। खाजेकलां इलाके में एक बफर जोन बनाया गया है यहां 2 कंटेनमेंट जोन हैं।
बाढ़ अनुमंडल इलाके के मोकामा में 2 और बख्तियारपुर में 2 बफर जोन बनाए गए हैं।