कोरोना कंटेनमेंट जोन में चोरी की वारदात, पाटलिग्राम अपार्टमेंट के 4 फ्लैटों में चोरों ने हाथ साफ किया

कोरोना कंटेनमेंट जोन में चोरी की वारदात, पाटलिग्राम अपार्टमेंट के 4 फ्लैटों में चोरों ने हाथ साफ किया

PATNA: कोरोना कंटेनमेंट जोन  में भी चोरी करने से चोर बाज नहीं आ रहे है. पटना के पाटलिग्राम अपार्टमेंट के फ्लैट एक साथ D ब्लॉक में 301, 201, 204 और 603 में लाखों की चोरी की है. 

कोरोना के डर से नहीं पहुंची पुलिस

इसकी जानकारी जब लोगों ने पुलिस को दी तो कोरोना के डर से आलमगंज की पुलिस नहीं पहुंची, बोली की आपके एरिया में कोरोना मिला है. ऐसे में वह कैसे आएंगे. जब लोगों ने एसएसपी को इसकी सूचना दी तो पुलिस की टीम पहुंची.  जिनके घर में चोरी हुई है. एक फ्लैट के मालिक अमेरिका, दूसरे पूर्णिया और तीसरे किशनगंज में रहते हैं. 

तीन दिन पहले मिले थे कोरोना मरीज, लापरवाही आई थी सामने

सोसायटी में रहने वाले लोगों का कहना है कि 3 दिन पहले उनकी सोसायटी में रहने वाले एक दवा कारोबारी के रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इन्होंने एक प्राइवेट लैब में अपना कोरोना टेस्ट कराया था और रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इसकी जानकारी जिला प्रशासन को दे दी गई. सोमवार को जिला प्रशासन के अधिकारी पाटली ग्राम पहुंचे और कंटेनमेंट जोन को लेकर बैरिकेडिंग करने की बात कही. लेकिन यहां पर बड़ी लापरवाही सामने आई थी. यहां पर 163 परिवार रहता है.